जिले के शहरी क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए तीन दिवसीय स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान सोमवार को शुरू हुआ। अभियान को लेकर मुख्यालय की नर्सिग कॉलेजों के विद्यार्थी, एएनएम व आशा सहयोगनियों के कुल 18 दल बनाये गए। इन दलों को प्रात: बीडीके अस्पताल से अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष खोलिया ने बताया कि 15 दल शहर के 15 वार्डो में सर्वे करेंगे, वहीं तीन अतिरिक्त टीमें शहर की कच्ची बस्तियों में डोर टू डोर सर्वे करेंगी। डॉ. खोलिया ने बताया कि ये टीमें लगातार तीन दिनों तक घरों में जाकर आमजन को स्वाइन लू, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, जीका आदि मौसमी बीमारियों के मरीजों का सर्वे एवं रोकथाम के उपाय बताएंगे। साथ ही सर्वे के दौरान बुखार, सर्दी, खांसी, जुखाम के मरीजों को चिन्हित कर, उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए रैफर किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम गोठवाल, जिला माईक्रोबायोलोस्टि डॉ. हरीश कौशिक, जिला एपीडेमियोलोजिस्ट डॉ. कुलदीप सिंह, नर्सिग अधीक्षक बजरंगलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। जिला माईक्रोबायोलोस्टि डॉ. हरीश कौशिक ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन स्वास्थ्य दल ने सर्वे के साथ-साथ अनेक जगह गंदे पानी के स्रोतों में एमएलओ डलवाया गया।