जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अतुल कुमार सक्सेना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारिया के नेतृत्व में विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 12 नवम्बर से 18 नवम्बर तक किया जाएगा, जिसका शुभारम्भ आज सोमवार को शहीद कर्नल जे.पी. जानू राज्यकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। अतुल कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में विधिक सेवा सप्ताह के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रमों से आमजन, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं को विधिक जानकारियां प्राप्त होने व उनके सामान्य जीवन में उक्त जानकारियों के महत्व और उनके लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने इस अवसर पर विधिक कानूनों व योजनाओं से आमजन को होने वाले लाभों आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मुज्जफर चौधरी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रमोद बंसल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय सिंह महावर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां, शहीद कर्नल जे.पी. जानू रा.उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य मनीराम मंडिवाल एवं शिक्षकगणों व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। विद्यार्थियों द्वारा शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से कोर्ट परिसर तक विधिक सेवा से संबंधित कानूनों व योजनाओं के बैनर तथा तख्ती लेकर रैली निकाली गई। रैली के द्वारा आमजन को विधिक कानूनों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इस अवसर पर लगभग 600-700 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।