श्री राणी सत्ती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में लगभग 50 मॉडल तैयार किये गये जिसमें बच्चो ने सोलर एनर्जी, हाईड्रोलिक पार्किंग, रैन वाटर हार्वेस्टींग, स्ट्रीट लाईट, लैपटॉप ओर हाईड्रोलिक लिफ्ट जैसे कई प्रकार के मॉडल बच्चो ने बनाये जिनको मुख्य अतिथि मन्दिर ट्रस्ट के देवेन्द्र झुन्झुनूवाला विशिष्ठ अतिथि विवेक रूहिया व सुनिता झुन्झुनूवाला थी। कार्यक्रम अध्यक्ष ताराचन्द जालान ने अवलोकन करते हुए सभी बच्चो की सराहना की। इसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का जादू दिखाने वाली मेद्यावी छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये गये। लगभग 300 छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार दिये गये तथा श्री गौपाल शिवकुमार रूहिया व देवेन्द्र झुन्झुनूवाला की ओर से 50 हजार रूपये की छात्रवृती भी प्रदान की गई। इस अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी दी। शिक्षा सचिव हरिश चन्द्र रोहिला ने सभी का आभार व्यक्त किया।