चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

आर एंड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और गोपाल गौशाला के सौजन्य से आज रविवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल निदेशक राजेश रेवाड़ ने बताया कि कैम्प का स्थान गोपाल गौशाला में रखा गया। कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहा। शिविर में निसन्तान एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता तेतरवाल, डाइबिटीज व कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ कमल चंद सैनी, नवजात और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका गुलिया और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल जैन ने अपनी निशुल्क सेवाए दी। शिविर में 26 सर्जरी के मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हैं तो उस के लिये 10 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} की सर्जरी में छूट दी गई । आंखों के ऑपेरशन में 25 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} की छूट दी गई। आखों के 43 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button