राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठन कर्मचारियों ने बुधवार को शहर भर में विरोध रैली का आयोजन किया। रैली को शहर में भ्रमण करवाकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर ले जाकर सभा के रूप में तब्दील कर समापन किया गया। साथ ही मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों ने 17 दिन से रोडवेज चक्का जाम हड़ताल कर रखी है अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से कर्मचारी आंदोलनरत है। मगर सरकार ने इनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और अब भी ऐसा नजर आता है कि हड़ताल टूटने की कोई संभावना नहीं दिख रही है इससे जहां सरकार को भी रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है। वहीं आमजन की जेब पर भी डाका पड़ रहा है निजी बसें मनमाना किराया वसूल कर आमजन को लूटने का काम कर रही है मगर सरकार और प्रशासन इस ओर से पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे है।