स्वनिधि योजना की जानकारी जन जन तक पहुंचाने में
झुंझुनूं, आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा की एक आवश्यक समीक्षा बैठक पार्टी के मान नगर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक में स्वनिधि योजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में जिलाध्यक्ष मावंडिया ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आने वाली स्वनिधि योजना की जानकारी जन जन तक पहुंचाने में नगर परिषद झुंझुनू नाकाम रही है, जिसके कारण जानकारी के अभाव में इस योजना के लाभ से ऐसे लोग वंचित रह गए जो सड़क के किनारे रेहडी , ठेला , खोमचे इत्यादि लगाकर अपनी आजीविका अर्जित करते हैं। जिन्हें इस योजना के माध्यम से ₹10000 तक का लोन दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई थी , परंतु जानकारी के अभाव में बहुत से पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका। जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि इस योजना की आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए वे जल्द ही केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे । इस अवसर पर आत्मनिर्भर अभियान के जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला सह संयोजक एवं जिला मंत्री संजय मोरवाल , नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा आदि उपस्थित थे।