कृषि वानिकी योजनांतर्गत
जाजोद, [अरविन्द कुमार ] खंडेला विधानसभा के ग्राम पंचायत जाजोद में आज महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव अभियान के तहत पौधे लगाए गए। कृषि पर्यवेक्षक दीपाराम चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत जाजोद सरपंच महेन्द्र कुड़ी के नेतृत्व में वृक्षारोपण वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें नरेगा श्रमिकों ने पौधे लगाए। कृषि पर्यवेक्षक चौधरी ने सबमिशन कृषि वानिकी योजनांतर्गत कृषको को अपने खेतों में अधिकाधिक पेड़ लगाने की बात कही। जिसके अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा सबमिशन कृषि वानिकी योजनांतर्गत सरकार ने 70 रुपए मूल्य मानते हुए 50 प्रतिशत यानी 35 रुपए प्रति पेड़ कृषकों को दिया जाएगा। प्रधानाचार्य रामवतार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय भवन में 101 पेड़ लगाए गए। प्रधानाचार्य ने विद्यालय भवन में लगाए गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर सरपंच महेन्द्र कुड़ी, ग्राम विकास अधिकारी अंजू लता, कृषि प्रवेक्षक दीपाराम हरितवाल, प्रधानाचार्य रामवतार शर्मा, मोहन सिंह देवन्दा सहित आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।