सीबीएसई का
बगड़, कस्बे में स्थित पीरामल उच्च माध्यमिक विद्यालय सीबीएसई का 12वीं व दसवीं कक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 विज्ञान में रितु धतरवाल ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही व डिंपल ने 12वीं वाणिज्य वर्ग में 87{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर प्रथम, इसी क्रम में दसवीं कक्षा में अंकिता ने 91{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} पलक सेन ने 91. 6{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} खुशी जांगिड़ ने 90.2 प्रतिशत, खुशी शेखावत ने 90.2{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} पीहू पोद्दार ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षा में 70 छात्राओं ने परीक्षा दी थी उसमें से 52 छात्राएं प्रथम श्रेणी से तथा 18 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य कविता अग्रवाल ने सभी छात्राओं एवं अध्यापकों को बधाई दी।