अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक की शक्ति पर्व नवरात्रा पर जिले में एक नई शुरुआत

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने जिले में आज शक्ति पर्व नवरात्रा पर एक नई शुरुआत करते हुए महिला पेट्रोलिंग की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि इससे पहले उदयपुर में भी इस तरीके की शुरुआत की गई थी जिसको पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार द्वारा सराहा गया था और पूरे राज्य में इसकी शुरुआत करने के आदेश भी दिए गए थे। उसी तर्ज पर झुंझुनू में भी इसकी शुरुआत की गई है महिला पेट्रोलिंग दो पारियों में काम करेगी जिसमें 20 महिला पुलिसकर्मी तैनात होगी और पांच स्कूटी के ऊपर दो दो महिला पुलिसकर्मी शहर भर में भ्रमण करेगी और महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराधों को रोकथाम करने में कारगर सहायक साबित होगी। वहीं महिलाओं से संबंधित व महिला कॉलेज वह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी यह महिला पेट्रोलिंग भ्रमण कर अपराधों को रोकथाम करने का कार्य करेगी। आज इस मौके पर कोतवाली थाना में भी एक स्वास्थ्य कैंप लगाया गया जिसमें सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button