अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी को 10 घंटे में ही किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी को महज 10 घंटे में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। झुंझुनू सदर थाना पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी मनीराम उर्फ बंटी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मालसर से अजाड़ी कला जाने वाली रोड पर पार्सल डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लूट की वारदात में अपने आप को छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। वहीं घटना के बाद से ही झुंझुनू पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिवादी पूर्ण सिंह राठौड़ निवासी वार्ड नंबर 4 बगड़ ने सदर थाने में रिपोर्ट पेश की थी कि वह पिछले 6 महीने से ब्लू कार्ड कोरियर कंपनी में डिलीवरी मैन का काम करता है। कंपनी का ऑफिस महेश टाकीज के सामने झुंझुनू में है। 25 अगस्त को डिलीवरी करके हमीरवास से मालसर के रास्ते से आ रहा था तभी अचानक हमीरवास से लगभग 1 किलोमीटर आगे दो व्यक्ति जिनके मुंह पर कपड़े से ढके हुए थे। वह हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से आए व मेरी मोटरसाइकिल के आगे लगाकर मुझे रोक लिया। एक व्यक्ति ने मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया दूसरे ने कहा की गोली मारो और गाली निकालते हुए थप्पड़ मार कर मेरा डिलीवरी बैग जिसमें 6 ऑनलाइन कैश ऑन डिलीवरी पार्सल पांच बैंक डॉक्यूमेंट व मेरा पर्स जिसमें 11600 और मेरा मोबाइल हेलमेट लूट कर वापस हमीरवास की तरफ भाग गए। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए मालसर से अजाड़ी जाने वाली रोड पर मारपीट की घटना का महज 10 घंटे में ही खुलासा कर घटना कारीत करने वाले मुलजिम मनीराम उर्फ बंटी पुत्र गुलजारीलाल जाति मेघवाल निवासी देवीपुरा थाना सदर को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान के बाद बापर्दा गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button