झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू शहर में पूरी तरह छाया रहा सन्नाटा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते

झुंझुनू, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर शहर में छाया रहा सन्नाटा। जहां झुंझुनू शहर में स्तिथ विश्व प्रसिद्ध राणी सती मंदिर व मार्ग पर ही शहर की सबसे सबसे पुरानी शिक्षण संस्था सेठ मोतीलाल कॉलेज स्थित है। जहां लॉक डाउन से पहले दिनभर गहमागहमी रहती थी। आम आदमी को निकलना मुश्किल होता था। वहीं आज यह अति व्यस्त मार्ग बिल्कुल सन्नाटे के रूप में नजर आ रहा है। पुलिस द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम शहर के अंदर ही नहीं अन्य जिलों से आने वाले सभी वाहनों की मुस्तैदी से चेकिंग कर रही है और आवाजाही पर रोक लगाने में जहां तक कामयाब रही है उसी के चलते कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रहकर ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। शहर के मुख्य मार्गो सहित शहर में आने जाने की सभी रास्तों पर पुलिस ने नाकेबंदी कर गस्त को और बढ़ा दिया है। जिसके चलते झुंझुनू शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन की पालना हो रही है।

Related Articles

Back to top button