लोक डाउन में बाहर निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सिंघाना, कस्बे में लोक डाउन तोड़कर बाहर आने वालों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी तथा बाहर आने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज शुक्रवार को बुहाना उपखंड प्रभारी हरफूल सिंह यादव, एसडीएम सुप्रिया, डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी, तहसीलदार बंशीधर योगी, व थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने ड्रोन को आकाश में छोड़कर निगरानी शुरू की। ड्रोन छोड़ने के बाद सभी अधिकारियों व पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च कर लॉक डाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की। डीएसपी ज्ञान सिंह ने बताया ड्रोन से निगरानी के बाद अगर कोई व्यक्ति बाहर मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर भी अगर भ्रामक व फेक न्यूज़ चलाई तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।