झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं सांसद ने फिर दोहराई नियमित रेल सेवा की मांग

झुंझुनूं की सांसद संतोष अहलावत द्वारा गुरूवार को सदन में शून्यकाल के दौरान झुंझुनू से दिल्ली के लिए नियमित ट्रेन की मांग एक बार फिर से रखी गयी।
शून्यकाल में बोलते हुए सांसद संतोष अहलावत ने केंद्रीय रेलमंत्री से आग्रह किया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला से सीकर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 14021-14022 को नियमित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी को चलाने का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को एक ऎसी रेल सेवा उपलब्ध कराना था, जिससे कि जिलेवासी सुबह रेलगाड़ी द्वारा दिल्ली पहुचें तथा पूरा दिन अपना काम खत्म कर रात्रि गाड़ी से वापिस अपने घर पहुंच सकें। वर्तमान में इस गाड़ी का संचालन केवल तीन दिन सीकर से बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार की रात्रि में तथा दिल्ली से मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार की रात्रि में होने के कारण क्षेत्र वासियों को 24 से 36 घंटे तक दिल्ली में या सीकर में रुकना पड़ता है। जिसके कारण जिलेवासियों द्वारा इस रेल का सही एवं पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button