झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में पौधोरापण अभियान का आगाज

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में राज्य सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री व स्काउट के प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी एवं स्काउट गाइड राजस्थान प्रदेश के चीफ कमिश्नर एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जे.सी. महान्ति द्वारा राज्य स्तरीय अधिवेशन कोटा में की गई घोषणा की अनुपालना में पर्यावरण संरक्षण हेतु स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में महाविद्यालय व्याख्याता गोरधन लाल डिग्रवाल व मंजू डिग्रवाल के आतिथ्य में 11 पौधे लगाकर पौधोरापण अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर अभिरूचि शिविर के शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुये सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने कहा कि पौधे लगाकर अपने कर्तव्यो की इतिश्री नही करें अपितु लगाये गये पौधे को पूरा पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे। कार्यालय परिसर में लगाये गये पौधे मंजू डिग्रवाल द्वारा उपलब्ध करवाये गये। इस दौरान सीओ गाइड सुभिता गिल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.सुरांगना शर्मा, डाॅ. बलराम, रायसिंह तोगड़ा, स्काउटर ताराचंद यादव, विकास गुर्जर, विजय गर्वा, सुमन देवी, चंद्रशेखर, संगीता, पूनम, पूजा, प्रियंका सहित अन्य रोवर रेंजर्स ने पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया।
सी.ओ. कालावत ने बताया कि जिले में 250 इको क्लब विद्यालयों में 10 हजार पौधो का पौधारोपण किया जायेगा एवं सम्बन्धित इको क्लब प्रभारी स्काउट्स गाइड्स में इको क्लब सदस्यांे के द्वारा इनका संरक्षण किया जायेगा। इस दौरान सीओ गाइड सुभिता गिल ने पौधारोपण अभियान में सहयोग देने वाले एवं अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button