गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं
झुंझुनूं, जिला प्रशासन परिवादियों की परिवेदनाओं के समाधान के लिए हमेशा तत्परता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रतिबद्ध है। उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा ने बताया कि बुधवार को अनारी देवी ने उनके समक्ष पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 1 घंटे में नया पीपीओ निरस्त कर पुराना पीपीओ बहाल कर पेंशन जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि बगड निवासी अनारी देवी के पुराने पीपीओ आरजे एस 02141812 के भौतिक सत्यापन में नगर पालिका बगड की रिपोर्ट में आवेदिका को मृत दिखाकर उनकी पेंशन बंद कर दी गई थी। उपखण्ड अधिकारी खैरवा ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।