दूसरे प्रदेश की बेटी और राजस्थान की बहुओं की मांग को लेकर शुरू हुई पदयात्रा पहुंची झुंझुनू
पदयात्रा कर रही सोनिया नरसी मीठड़ी ने जिला कलेक्टर झुंझुनू को सौंपा ज्ञापन
28 मार्च को सादुलपुर से शुरू हुई थी पदयात्रा जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के साथ होगी समाप्त
झुंझुनू, देश के दूसरे राज्यों से राजस्थान में विवाहित महिलाओं की आवाज को लेकर 28 मार्च को सादुलपुर से शुरू हुई सोनिया नरसी मीठड़ी की पदयात्रा आज झुंझुनू पहुंची । अपनी मांगों को लेकर पदयात्रा पर निकली सोनिया नरसी मीठड़ी ने कहा कि अन्य प्रदेश से जो युवतियां राजस्थान में ब्याही गई है उनको जनरल कैटेगरी में माना जाता है। हमारी मांग है कि उन विवाहित महिलाओं को उनके वर्ग की कैटेगरी में ही माना जाए। जिससे उनको नौकरी या चुनाव इत्यादि में उनके वर्ग के अनुसार ही लाभ मिल सके। पदयात्रा पर निकली सोनिया ने बताया कि आज हम झुंझुनू जिला कलेक्टर को भी अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। वही यह पदयात्रा जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त होगी। पदयात्रा पर निकली सोनिया के साथ 5 सदस्य टीम भी चल रही है । वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अन्य प्रदेश से राजस्थान में जो युवतियां शादी करके आती हैं उनको जनरल कैटेगरी में ही माना जाता है ना कि जिस कैटेगरी में वह शादी करके आती हैं। इन महिलाओं की लंबे समय से यह मांग है कि उनको वर्ग के अनुसार ही लाभ मिले । इसको लेकर अब सोनिया नरसी मीठड़ी अपनी मांग को बुलंद करने के लिए सादुलपुर से पदयात्रा के लिए निकल पड़ी है जो जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना ज्ञापन सौंपेंगी।