रेलवे स्टेशन के पास आज गुरूवार सुबह मिला था शव
शहर में रेलवे स्टेशन के पास गुरूवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी गौरव यादव व एएसपी नरेश कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआवना किया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। शव की पहचान वारिसपुरा के पास गांव हनुमानपुरा निवासी मनोज जाट के रूप में हुई। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये। मृतक का एक भाई फौज में कार्यरत है। सडक़ किनारे पड़े शव को देखकर लग रहा था की मनोज जाट की कहीं ओर हत्या कर शव यहा फेंका गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणो का पता चल पाएगा। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक मनोज जाट घर पर ही रहता था तथा काम नहीं मिलने पर बेरोजगार था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बुधवार रात को मृतक मनोज जाट व उसके साथ किसी व्यक्ति का झगड़ा भी हुआ था हालांकी इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली थाना के सीआई गोपालसिंह ने बताया कि मृतक के पिता बुंटीराम ने रिर्पोट दर्ज करवाई है कि उसके पुत्र की किसी अज्ञात ने हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास डाल गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।