ताजा खबरशिक्षासीकर

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया एवं प्रदर्शनी लगाई

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर में

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के आज विश्व स्कार्फ डे समारोह पूर्वक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर मरूधर ऑपन रोवर कू्र एवं पदमनी ऑपन रेन्जर टीम द्वारा मदन महला राज्य कर अधिकारी वाणिज्य कर विभाग सीकर के मुख्य आतिथ्य एवं सुरेन्द्र तेतरवाल टेक्स असिस्टेन्ट वाणिज्य कर विभाग सीकर के आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें स्कार्फ की महत्ता, एवं उपयोग की जानकारी प्रदान की गई एवं विभिन्न कार्यक्रमाें में तैयार करवाये गये 500 तरीके के स्कार्फो की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया व स्कार्फो के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय जम्बूरी एवं शिविराें,राष्ट्रीय जम्बूरी, राज्य स्तरीय रेलियों एवं कार्यक्रमाें, मण्डल स्तरीय उत्सव, जिला स्तरीय रैली, समाज सेवा कार्य, उर्स मेला, जल सेवा, वार्षिक अधिवेशन, कॅम्पूरी, उत्सव, रोवर मूट, हिमालय वुड बैज री यूनियन, टे्रनिंग काउन्सलर सम्मेलन, विश्व जम्बूरीयों, फै्रण्डशिप कैम्प, सार्क जम्बूरी, कमिश्नर सम्मेलन, विभिन्न देशों के स्काउट गाइड जम्बूरीयाें के स्कार्फ सी ओ स्काउट बसन्त लाटा द्वारा संग्रहित स्कार्फों का मरूधर ऑपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय एवं पद्मनी ऑपन रेन्जर टीम जिला मुख्यालय सीकर द्धारा प्रदर्शित किये गये । स्कार्फ पर कविताएं बनाकर रोवर रेन्जर द्धारा प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में स्काउट गाइड रोवर रेन्जर ने भाग लिया। इस अवसर पर मदन महला कर अधिकारी ने स्काउट गाइड सदस्याें को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर शुभकामनाएं प्रदान करते हुये ने कहा कि स्काउट गाइड का स्कार्फ सेवा का प्रतिक है स्काउट गाइड के स्कार्फ ने विगत 1907 से 2018 तक विगत 112 वर्षो में लाखाें लोगो को आपदा-विपदाओंं में सडक दुर्घटनाओं में दुर्धटनाग्रस्त लोगों की प्राथमिक उपचार में काम आकर जान बचाई जो कि काबीले तारीफ है जिसके लिए स्काउट गाइड आन्दोलन से जुड़े सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट ने कहा कि स्काउट का स्कार्फ पहनने के बाद एक सेवा कार्य अवश्य ही किया जाता है कि विश्व के प्रत्येक स्काउट गाइड स्का्र्फ पहनकर एक सेवा कार्य कर मानवता की सेवा के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर अच्छी सद्भावना को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button