झुंझुनू, हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले झुंझुनू जिले में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। झुंझुनू जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के ऑनलाइन पापुलेशन सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में घर-घर जाकर सर्वे किया गया जिसमें संपूर्ण राजस्थान में झुंझुनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। झुंझुनू जिले के 74.2 प्रतिसत बच्चों का पापुलेशन सर्वे हो चुका है । गौरतलब है की जिले को मिले लक्ष्य 25 लाख 17 हजार 378 के विरुद्ध 18 लाख 68 हजार 44 का सर्वे कर लिया गया है।
मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण के लिए चलाया जायेगा सघन अभियान
मीजल्स एवं रूबेला की रोकथाम के लिया मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार डांगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की मीजल्स एवं रूबेला की रोकथाम के लिए जिले में सघन अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि बैठक में टीकाकरण अभियान की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम, ढाणियों, शहरी वार्डो में माइक्रो प्लानिंग के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। गौरतलब है कि जिले में पिछले पांच वर्ष में मीजल्स एवं रूबेला के दूसरे डोज़ से केवल 10 हजार बच्चे ही वंचित है शेष सभी का टीकाकरण हो चूका है। इस क्षेत्र में अन्य जिलों की अपेक्षा झुंझुनू में बेहतर काम हुआ है