तीस वे सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज झुंझुनू के स्वर्ण जयंती स्टेडियम से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों का पालन करने के संदेश से लिखी हुई तख्तियां लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया।वहीं जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि 10 फरवरी तक चलने वाले इस तीस वे सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। यातायात विभाग की ओर से लोगों को हेलमेट पहनना व शराब पीकर गाड़ी ना चलाना तेज गति से गाड़ी नहीं चलाना जैसे नियमों का पालन करने के लोगों को समझाया जाएगा ताकि एक्सीडेंट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।