150 के करीब कर्मचारियों की हुई पदोन्नति
झुंझुनूं, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में सेवारत करीब 150 कनिष्ठ सहायक और वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति की गई है। जिसमें झुंझुनूं के बाल अधिकारिता विभाग में सेवारत अनिल सैनी भी अब पदोन्नत होकर सहायक प्रशासनिक अधिकारी बन गए है। अनिल सैनी ने 2014 में कनिष्ठ सहायक के पद से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में ज्वाइन किया था। जिसके बाद गत वर्ष वे पदोन्नत होकर वरिष्ठ सहायक बने थे। अब विभाग की ओर से की गई डीपीसी में उन्हें सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है। जिसके बाद बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां, बाल संप्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक अंकित मील समेत अन्य अधिकारियों और साथी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है। आपको बता दें के मुकुंदगढ़ निवासी अनिल सैनी फिलहाल झुंझुनूं शहर में ही बसंत विहार में रहते है। जो अपने काम के प्रति ईमानदार, नवाचारों और सक्रियता को लेकर विभाग में अलग ही पहचान रखते है।