चुरूताजा खबरशिक्षा

तोलियासर का श्रेष्ठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरस्कार के लिए चयन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा

चूरू, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की श्रेष्ठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरस्कार योजना के अंतर्गत सत्र 2020-21 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर को सुजानगढ़ ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ राजकीय विद्यालय चयनित किया गया है। पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने बताया है कि राज्य स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा चयनित विद्यालयों की निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान द्वारा मंगलवार को सूची जारी की गई है जिसमें तोलियासर को श्रेष्ठ राजकीय विद्यालय चुना गया है। इस योजना में चयनित विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि गत एक वर्ष में तोलियासर स्कूल को अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए ब्लॉक स्तर पर चार,जिला स्तर पर एक व राज्य स्तर पर एक श्रेष्ठता पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। तेतरवाल ने बताया कि विद्यालय स्टाफ व विद्ययर्थियों की मेहनत,अभिभावकों की जागरूकता तथा सबसे अधिक ग्रामपंचायत,ग्रामीणों व अन्य भामाशाहों द्वारा विद्यालय विकास में दिए गए योगदान का परिणाम है जिसकी वजह से इस अवधि में लगभग एक करोड़ रुपयों के भौतिक एवं शैक्षिक विकास के कार्य विद्यालय में करवाए जा चुके हैं।

तेतरवाल ने संयोग से अपने स्थानांतरण होते ही मिले इस पुरस्कार को अपने लिये विदाई उपहार बताया है। इस उपलब्धि के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख,उपखंड अधिकारी मूलचन्द लूनिया,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास,सरपंच विश्वजीत कस्वां,पूर्व सरपंच राजपाल कुलहरी,शिक्षाविद हेमाराम गोदारा,जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग,पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश गोदारा,सुरेश कुमावत सरपंच बगड़ी,एसडीएमसी सदस्य बलवंत सिंह राठौड़,तेजाराम प्रजापत,बजरंगलाल शर्मा,सुगनाराम गोदारा,नारायण मेघवाल ग्रामसेवक,कमला ढाका,अनोप कंवर,समंदर बिजारणिया,भागीरथ बिजारणिया,परमेश्वर मेघवाल,प्रेमचंद बधाला,गणेश प्रजापत, भोमाराम मीणा,हंसु दादरवाल,ऋषि ढाका,सुभाष बिजारणिया,श्रवण स्वामी,शिशुपाल दहिया सहित ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button