खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू की अनमोल रेवाड़ ने नेशनल शूटिंग में साधा निशाना, अंतराष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल के लिए हुआ चयन

झुंझुनू, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थिति डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर)में 13 दिसंबर से शुरू हुई 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अनमोल रेवाड़ पुत्री राजेश रेवाड़, सैनिक नगर, झुंझुनू ने 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में निशाना साध के अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। इसके पहले अनमोल ने भोपाल मैं आयोजित नेशनल सीबीएसई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर ज़िले का नाम रोशन किया था।

शूटिंग चैंपियनशिप में यूथ व महिला दोनों स्तर एक साथ में क्वालिफाई करने पर अनमोल को परिजनों एवं स्कूल ने बधाई दी एवं परिवार में खुशी का माहौल हैl 67वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में कुल 40 टीमो के 5672 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया ।जिनमें लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि, साथ ही देश के सशस्त्र बलों और ओएनजीसी व रेलवे के निशानेबाज शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button