चूरु, [सुभाष प्रजापत ] रुपए के लेनदेन की बात को लेकर बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। जहां डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के द्वारा उसका इलाज किया गया। सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस वार्ड में पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। घटना रतनगढ़ रोड पर स्थित गांव सातड़ा में मंगलवार देर शाम को हुई।अस्पताल में घायल बुजुर्ग सातड़ा निवासी रतनलाल (60) ने बताया कि उसने गांव के ही गिरधारीलाल को 2 रुपए उधार दे रखे थे। मंगलवार देर शाम को जब उसने गिरधारीलाल से उधार दिये हुए रुपए मांगे तो उसने रतनलाल पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इसी दौरान गिरधारीलाल की पत्नी भी वहां पहुंच गई। फिर दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की।फिलहाल घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस भी मामले की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।