झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुन्झुनू का बेटा प्रिंसिपल जयसिंह चाहर राष्ट्रीय कार्यक्रम में

Avertisement

झुन्झुनू, जयसिंह चाहर प्रधानाचार्य राउमावि फोगड़ी,ब्लॉक मौलासर जिला डीडवाना कुचामन समसपुर,झुन्झुनू के निवासी है। इनके द्वारा प्रधानाचार्य के रूप में शैक्षणिक,सह शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यालय विकास में सामुदायिक सहभागिता ,ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेशन तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गये कार्यों से राजस्थान शिक्षा विभाग में एक लीडर के रूप में पहचान बनाई है। शैक्षिक नेतृत्व के फलस्वरूप चयन होने पर इन्होंने शुक्रवार को राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में नई दिल्ली स्थित CIET building, NCERT एवं NIEPA द्वारा दिल्ली में आयोजित सी प्रसारण कार्यक्रम में में भाग लिया। यह जिले के साथ राजस्थान के शिक्षा विभाग के लिए गौरवान्वित करने वाले पल थे जब देश के शैक्षणिक क्षेत्र के प्रिमियर संस्थानों से चाहर ने l लाइव स्ट्रीमिंग में 2017 से अब तक तीन विद्यालयों राउमावि जोलर प्रतापगढ ,राउमावि निम्बी कलां नागौर व राउमावि फोगड़ी ब्लॉक मौलासर में किये गये नवाचारों ,चुनौतियों एवं सफलता के अनुभवों को खुल कर साझा किया।

इनकी इस उपलब्धि पर सीडीईओ बारां रणवीर चौधरी,रेसा प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गोदारा,एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल,पूनमचंद बाड़मेर,रामचन्द्र जाट जयपुर,बेधड़क बड़सरा चुरू,यशवंत शर्मा उदयपुर,यशवीर फौजदार भरतपुर,मनीष कस्वा बीकानेर,रामेश्वर बिजारणिया सीकर,प्रेम कस्वा हनुमानगढ़,प्रधानाचार्य नवीन गढ़वाल,राजकुमार बलवदा,राजवीर महला,दीपचंद यादव नीरज सिहाग, प्रमोद आबूसरिया, राजवंती श्रावग,लक्ष्मीकांत टेलर,सुरेश पायल,प्रकाश चाहर सहीत अनेक शिक्षाविदों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button