Breaking Liveअजब गजबझुंझुनूताजा खबरशेष प्रदेश

“सोनम गुप्ता बेवफा है” के बाद सामने आया “निशा के दीवाने का दर्दे दिल”

Avertisement

सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 10 रु का नोट

जयपुर/झुंझुनू, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ₹10 का नोट वायरल हो रहा है जिस पर लिखा हुआ है कि 10 जून को मेरी शादी है पर मैं तेरे बिना जिंदा नहीं रह सकता आज रात 9:00 बजे आपका नूह बस स्टैंड पर इंतजार करूंगा नीचे लिखा हुआ है खान। इसके वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगो के तरह-तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं। वहीं कई लोग लव जिहाद से जोड़कर भी कमेंट कर रहे हैं। वही निशा नाम के अकाउंट की लड़कियां भी इस पर कमेंट कर रही है कि उनको क्यों बदनाम किया जा रहा है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ नोट भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Related Articles

Back to top button