खेतड़ी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलवा की होनहार छात्रा वन्दना कुमारी जांगिड़ पुत्री श्याम सुन्दर जांगिड़ को बारहवीं की कला संकाय में जिले भर में राजकीय विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ 92.06 प्रतिशत अंक हासिल करने पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को अपने चैम्बर में कुछ देर के लिए अपनी कलेक्टर की कुर्सी पर बैठाकर छात्रा की हौंसला अफजाई की। इस दौरान वंदना पहली बार जिला कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर अपने आप को खुश नसीब समझ रही थी। यादव ने बताया कि जिले के इस नवाचार के पीछे बेटियों को प्रोत्साहित करना है तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने के लिये राजकीय विद्यालयों में सकारात्मक एवं प्रेरणादायक माहौल तैयार करना है। उन्होंने बताया कि जिले में बेटियां हर क्षेत्र में शानदार उपलब्धिया हासिल कर रही है, जो कि हम सबके लिये गौरव की बात है। उन्होंने प्रारंभ में वन्दना जांगिड का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। जिला कलेक्टर ने जब वन्दना से पूछा कि वे बड़ी होकर क्या बनना चाहेंगी, तो वंदना ने जवाब दिया कि वह भी भविष्य में आपकी तरह प्रशासनिक सेवा में जाकर ऐसी ही कुर्सी को स्थाई रूप से हासिल करना चाहेगी। वन्दना ने बताया कि वह पहली क्लास से अब तक राजकीय विद्यालय में ही अध्ययनरत रही है। इस अवसर पर झुंझुनू दौरे पर आई मानव अधिकार आयोग की टीम के सहायक रजिस्ट्रार ओपी व्यास ने भी छा़त्रा वंदना जांगिड़ को अच्छे नंबर लाने एवं कलेक्टर की कुर्सी पर बैठने की बधाई दी तथा साथ ही जिला प्रशासन के इस नवाचार को भी बहुत सराहा। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि राजकीय विद्यालय में अध्ययन करके इतने अंक लाना वास्तव में काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, अतिरित जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा, सहायक निदेशक विप्लव न्यौंला, सहा. निदेशक बाबूलाल रैगर, जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष महलावत, अतिरित जिला शिक्षा अधिकारी अम्मीलाल मूंड, अतिरित जिला परियोजना समन्वयक रमसा विनोद जानू, प्रधानाचार्य राजेन्द्र कपूरिया, दुर्गा चौधरी, मनीराम मंडीवाल, फूल कुमारी, बुंटीराम मोटसरा तथा बीलवा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र चाहर, वन्दना की माता नरेश देवी, चाचा अनिल कुमार, चाची सुमन देवी व अध्यापक सत्यवीर महरानिया, लीडिंग राजस्थान के निदेशक सचिन अग्रवाल, पीरामल फाउण्डेशन के मनीष पारीक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।