जिला कलक्टर ने अंधड़ से हुए नुकसान का लिया जायजा
चूरू जिला कलक्टर ने
जिला कलक्टर संदेश नायक ने सोमवार को सरदारशहर व तारानगर क्षेत्रा के गांवों में जाकर गत दिवस आए अंधड़ से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित किसानों से बातचीत की। रविवार को जिले में आए अंधड़ से हुए फसलों के नुकसान की सूचना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलक्टर संदेश नायक सोमवार सवेेरे सबसे पहले तारानगर क्षेत्रा के गांवों में पहुंचे और यहां मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। तारानगर क्षेत्रा में उन्होंने खरतवास, लूणास, रैयाटुंडा गांवों के किसानों से बातचीत की और उनके खेतों में नुकसान का मुआयना किया। किसानों ने बताया कि काटकर रखी गई चने, सरसों की फसल में इस अंधड़ सेे ज्यादा नुकसान हुआ है और तैयार फसल अंधड़ के कारण नष्ट हो गई है। इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानों को बताया कि वे 72 घंटों मंें बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर काॅल करके अपने नुकसान की रिपोर्ट करें और अपना पंजीयन करा लें ताकि नियमानुसार उन्हें बीमा क्लेम मिल सके। उन्होंने कहा कि अंधड़ के कारण कुछ किसानों को नुकसान हुआ है और संकट की इस घड़ी में प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से पीड़ित किसानों के साथ है। इसके बाद जिला कलक्टर ने सरदारशहर क्षेत्रा के गांव नैयासर, उडसर लाडेरा, उडसर भेभरा आदि गांवों में मौका मुआयना किया। इस दौरान तारानगर तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, सरदारशहर तहसीलदार बृजेश मंगल सहित संबंधित गिरदावर, पटवारी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावर व पटवारियों की टीम को भेजा गया है तथा नुकसान के आकलन व किसानों में बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसान अपने नुकसान की सूचना निर्धारित समय में भेज सके।