झुंझुनूशिक्षा

जिला कलेक्टर रवि जैन ने बिखेरी स्वर लहरियां

झुंझुनूं कैरियोकी क्लब के गीत गाता चल कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ मनाई

झुंझुनू, जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी की पहल पर प्रारंभ किए गए झुंझुनूं कैरियोकी क्लब द्वारा महीने के अंतिम रविवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गीत गाता चल की पहली वर्षगांठ रविवार, 26 जनवरी, 2020 को दोपहर 2 बजे से झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मंडपम में मनाई गई। तिरंगे की थीम पर गैस बैलून से सजे नवरंग कला मंडपम में 40 से अधिक गायक कलाकारों ने देशभक्ति के रंग बिखेरे। झुंझुनूं जिला कलेक्टर रवि जैन, आई ए एस के आतिथ्य में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के आवक्ष के समीप दी प्रज्जवल्लन से किया गया। इसके बाद माननीय जिला कलेक्टर, डॉ दिलीप मोदी, नीरजा मोदी, आकाश मोदी, गरिमा मोदी, डॉ रवि शंकर शर्मा, सरोज सिंह ने कैरियोकी क्लब की प्रथम वर्षगांठ का केक काटकर ख्ुाशियां बांटी। इस अवसर पर माननीय जिला कलेक्टर ने चलो रे डोली उठाओ कहार…, रंग और नूर की बारात…, भीगी-भीगी रातों में…, सुबह न आई, शाम ना आई… गीतों की श्रेष्ठ प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित श्रोतागणों का दिल जीत लिया। रवि जैन ने कैरियोकी क्लब की प्रथम वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि क्लब के द्वारा क्षेत्र के संगीता प्रेमियों को एक मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है जहां अमैच्योर सिंगर्स भी अपनी गायकी को निखार सकते हैं। उन्होंने डॉ मोदी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर अनेक प्रतिभागियों ने अपने पसंदीदा गीतों पर स्वर लहरिया बिखेरी।

Related Articles

Back to top button