नगर पालिका क्षेत्रों में
झुंझुनू, जिला कलेक्टर यूडी खान ने रविवार को जिले की चार नगर पालिका क्षेत्रों जिसमें नवलगढ, मुकुन्दगढ, मंडावा व बिसाउ का अवलोकन किया और वहां पर 20 अगस्त से प्रारम्भ हो रही इंदिरा रसोई योजना की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रत्येक जगह जाकर वहां की भवन, आवश्यकता, कनेक्टिविटी, संसाधन सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं की बारीकी से निरीक्षण किया। कई जगहों पर पहले से निर्धारित स्थानों को परिवर्तित करने के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि इसकी सही सार्थकता तभी सिद्व होगी तब यह जरूरतमंद लोगांे की पहुच में होगा, अस्पताल, बस व रेलवे स्टेशन सावर्जनिक स्थान जहां हो वहीं पर लोगों का आवागमन अधिक रहता है इसलिए रसोई का स्थान इनके नजदीक ही रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की गाईड लाईन के अनुसार यहां पर सभी व्यवस्थाएं की जाना सुनिश्चित करें।
-कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रा का किया दौरा:
जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने रविवार को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रा नवलगढ़ का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने नानसा गेट से लेकर मुख्य बाजार पोदार गेट होते हुए चुना चौक, बडी मस्जिद, पुरानी नगर पालिका, पुलिस थाना होते हुए घुमचक्कर तक के क्षेत्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि कर्फ्यू एरिया में बिना वजह आवागमन नहीं होने दे, लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जाए, आवश्यक सामग्री जैसे दूध सब्जी की आपूर्ति अपने स्तर से करवाने की व्यवस्था रखें। उन्होंने आमजन से कहा है कि यह कर्फ्यू उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लगाया गया है। इस दौरान एसडीएम इंद्राज सिंह, पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, ईओ नवनीत कुमार, डॉ नवल किशोर सैनी भी उपस्थित रहे।