निवर्तमान जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंहदेव ने सौंपा कार्यभार
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आज मंगलवार को सीकर जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंहदेव ने उन्हें कार्यभार सौंपा। नवनियुक्त जिला कलेक्टर चतुर्वेदी दौसा से जिला कलेक्टर के पद से स्थानान्तरित होकर सीकर जिला कलेक्टर के पद पर आये हैं। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, प्रशासनिक सुधार विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार लाटा, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी पूरण मल, यूआईटी सचिव हरफूल पंकज आदि अधिकारी मौजूद थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले की प्रथम प्राथमिकता लोगों की आधारभूत सुविधाओं पर फोकस रहेगा साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम श्रेणी के व्यक्ति तक पहुंचे इसका पूरा प्रयास किया जायेगा ताकि सरकार की योजनाओं की क्रियान्वित बेहतर रूप से हो सके इसके लिए विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय से कार्य किया जायेगा। उन्होंने मीड़िया से रूबरू होते हुए कहा की वह अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है साथ ही जिले में इसकी रोकथाम व बचाव के उपायों के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे है। जिले में लगातार कोरोना की सैम्पलिंग जारी रहेगी व संक्रमित लोग पाये जाते है उनकी देखभाल कर संक्रमण को रोकने का भरसक प्रयास किया जायेगा।