ताजा खबरसीकर

कृषकों में जागरूकता फैलाने के लिए रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2020-21 योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक राजस्व गांव तक वेन कैम्पेन के माध्यम से कृषकों में प्रचार-प्रसार करने के लिए चयनित बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. द्वारा तैयार सात कैम्पेन वेनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषि उप निदेशक शिवजी राम कटारिया ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत फसल ऋण लेने वाले कृषक, गैर ऋणी कृषक एवं बंटाईदार कृषकों द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा। योजनानुसार कृषक जिस जिले में स्वयं रहता है, उस जिले की परिधि क्षेत्र में बटाई की भूमि ही मान्य होगी। ऋणी कृषकों द्वारा फसल बीमा करवाया जाना पूर्णतः स्वैच्छिक है किंतु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिए नामांकन की अंतिम दिनांक से सात दिवस पूर्व (8 जुलाई) तक संबंधित वित्तीय संस्था में इस बाबत घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हें योजना में सम्मिलित माना जावेगा। गैर ऋणी कृषकों को अधिसूचना अनुसार भू अभिलेख, आधार कार्ड, बोई हुई फसल का प्रमाण पत्र (कृषि या राजस्व विभाग द्वारा जारी), मालिक का घोषणा पत्र, अनुबंध (पट्टे की भूमि के मामले में), बैंक पास बुक कॉपी जमा करवाना आवश्यक होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जयप्रकाश, प्रमोद कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि (वि), शिवजी राम कटारिया, उपनिदेशक कृषि (वि), एम. एल. मीना, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड,हरदेव सिंह बाजिया, कृषि अनुसंधान अधिकारी,ऋषि सामारिया, सांख्यिकी अधिकारी, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक जितेन्द्र यादव एवं सचिन कुशवाहा उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button