2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ गावंडे ने
चूरू, जिले में नव पदस्थापित जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने आज शनिवार को अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय आदि अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ गावंडे इससे पूर्व बूंदी में असिस्टैंट कलक्टर एवं एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स में असिस्टैंट सेक्रेटरी, धौलपुर में एसडीएम, जोधपुर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीकानेर में नगर निगम आयुक्त, राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर एवं नेशनल हैल्थ मिशन में एडिशनल मिशन डायरेक्टर एवं डायरेक्टर (आईईसी) पदों पर कार्य कर चुके हैं।