झुंझुनूताजा खबर

कोरोना यौद्धाओ का किया सम्मान

सामाजिक कार्यकर्ता बीएल सैनी व महात्मा फुले ब्रिगेड के प्रदेश सचिव पवन सैनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में आज शनिवार को दो सामाजिक कार्यकर्ता बीएल सैनी व महात्मा फुले ब्रिगेड के प्रदेश सचिव पवन सैनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूर्व सरपंच छाजू राम सैनी के द्वारा कोरोना यौद्धाओ के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच छाजू राम सैनी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पुष्कर शर्मा, पूर्व सरपंच भगवानसिंह, मांगु सिंह थे। विशिष्ट अतिथि झबर सिंह शेखावत, मनोहर सिंह, दौलाराम गुर्जर, बंशीराम नायक, बलवंत सैनी आदि थे। कार्यक्रम में कोरोना यौद्धाओ के रूप में काम करने वाले सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन, जलदाय विभाग कर्मचारी, बीएलओ, चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सक ,राशन डीलर, अखबार के होकर आदि का शाल, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर पूर्व सरपंच पतासी देवी, राजेश बायल, छिंतर मल रेगर, मालाराम सैनी, बनवारी लाल, मूलाराम कुल्डा राम, राकेश भगत, जितेंद्र कुमार, घासीराम, मंगल चंद सांवरमल नायक लीलाधर प्रकाश चंद, नंद सिंह शेखावत, लक्ष्मीकांत सैनी, छोटेलाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। कोरोना यौद्धाओ के सम्मान समारोह में जलदाय विभाग के कर्मचारी झाबर मल सैनी, बीएलओ बाबूलाल वर्मा, मदन लाल कुमावत, बनवारी लाल मौर्य, सरोज मीणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला देवी, सुनीता नरेश देवी, किस्तुरी देवी आशा सहयोगिनी व साथिन, एनएम शारदा चौहान राशन डीलर कालूराम, पशु चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र सिंह तंवर, अखबार वितरक महेश सैनी, जीएनएम बाबूलाल सैनी सांवरमल नायक, भास्कर संवादाता लक्ष्मण सैनी आदि का कोरोना यौद्धा के रूप में साल साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button