झुंझुनूताजा खबर

केसीसी प्रोजेक्ट के श्रमिक संघों की बैठक संपन्न

केसीसी प्रशासन भवन के सामने ज्ञापन देने जाते विभिन्न युनियन के पदाधिकारी

केसीसी प्रोजेक्ट की चारों यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में खेतड़ी कॉपर मजदूर संघ के महामंत्रीश्यामलाल सैनी, अध्यक्ष रामलाल वर्मा, सीटू महामंत्री चौधरी बलजीत सिंह, अध्यक्ष विजयसिंह बुगालिया, इंटक के महामंत्री चुन्नीलालमीणा, अध्यक्ष मुन्नालाल जैदिया, खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के महामंत्री राजकुमार बाडेटिया, अध्यक्ष हसरत हुसैन नेकेसीसी में सेवारतव सेवानिवृत कर्मचारियों को कर्मचारी पेंशन योजना-95 की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारी पेंशन योजना-95 से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पेंशन-95 गठबंधनका गठन किया गया है जो कर्मचारियों के पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए लड़ाई लड़ेगी। इस संगठन के साथ मिलकर केसकरने से कर्मचारियों को ज्यादा शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हसरत हुसैन ने बताया कि कोई भी कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से पेंशन के लिएकेस नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि कुछ यूनियन केस करने के नाम पर कर्मचारियों से तीन हजार रुपये तक वसूल रही हैं। जबकी वह गलत है। हुसैन ने बताया कि केसीसी सेवारत या सेवानिवृत कर्मचारी पेंशन योजना-95 का फॉर्म भरना चाहे वो पदाधिकारियों सेसम्पर्क कर फॉर्म भर सकते हैं। इस मौके पर कुलदीप सक्सैना, ओमप्रकाश धायल, मंगतुराम, मोहरसिंह चावला मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button