केन्द्र सरकार ने देश के सभी लोगों के लिये ऐसी योजनाएं लागू की है कि यदि इनका लाभ सब उठायें तो फिर कोई गरीब व्यक्ति, गरीब नहीं रहेगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार का यही प्रयास है कि प्रदेश के हर गरीब और उपेक्षित तबके के व्यक्ति को वे सब सुविधाएं उपलब्ध हो, जिससे उसका सर्वागीण विकास हो सके। सरकार की मंशा है कि सन् 2022 तक हर व्यक्ति को बुनियादी चीजें एवं स्वयं का मकान उपलब्ध हों। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी सोमवार को झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुडाना एवं उदयपुरवाटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छावसरी में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में उपस्थित लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब 22 करोड़ लोगों को केवल डेढ़ लाख रुपये में मकान देगी। इससे सभी को अपना आवास उपलब्ध हो जायेगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार हर वर्ष न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी अधिकारियों को आपकी ग्राम पंचायत में भिजवाने की व्यवस्था करती है, ताकि आपको बंटवारे, सीमाज्ञान, पंेशन, बिजली कनेक्शन एवं खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने जैसे छोटे-छोटे कामों के लिये भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत सभी को गैस कनेक्शन दे रही है, लेकिन इसके लिये हमको ही आगे आना पड़ेगा, तभी हमें इसका लाभ मिल पायेगा। टीटी ने राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने वह सब कर दिखाया, जो पिछली सरकारों ने सोचा भी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में पशुओं की देखभाल के लिये नंदी शाला बनाने जा रही है। उन्होंने न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिविरों में लोगों के अधिक से अधिक लम्बित प्रकरणों को निपटाने का प्रयास करें। जिला कलक्टर दिनेश यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जिले में हर व्यक्ति को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का पूरा पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने न्यायिक एवं लंबित प्रकरणों को आपसी मतभेद भुलाकर न्याय आपके द्वार कार्यक्रम में निपटायें, ताकि लोगों को मामूल मुकदमों से निजात मिल सकें। उन्होंने बताया कि न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकांश लोगों ने आपसी समझाइश से अपने मामले निपटाकर एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया, झुंझुनू उपखंड अधिकारी अलका विश्नोई, तहसीलदार दमयंती कंवर, सरपंच विजेन्द्र कुमार, विकास अधिकारी प्रेमबिहारी माथुर तथा उदयपुरवाटी एसडीएम शिवपाल जाट, तहसीलदार ओंकारमल, विकास अधिकारी नाहर सिंह एवं सीडीपीओ मुकेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।