चुरूताजा खबरशिक्षा

द्वितीय राज बटालियन एनसीसी चूरू की ओर से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ

 द्वितीय राज बटालियन एनसीसी चूरू की ओर से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन परिसर एवं निकटवर्ती गांव रामसरा में एनसीसी कैडेटों ने श्रमदान कर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग दिया। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कुमार सहारण ने उपस्थित कैडेटों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है। स्वच्छ वातावरण होगा तो हमें बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और तन-तन स्वस्थ रहेगा। स्वच्छता अभियान में सभी की सामूहिक भागीदारी जरूरी है और हमें इसके लिए हमें लोगों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के बारे में कैडेटों को जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button