ताजा खबरसीकर

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

डॉ. रत्नपा कुम्हार की 110 वीं जयंती के अवसर पर

सीकर (अरविन्द कुमार) पलसाना कस्बे के अग्रवाल भवन में कुम्हार महासभा राजस्थान का पांचवा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 10 वीं व 12 में 75{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, अलावा नव चयनित सरकारी कर्मचारियों ,खिलाड़ियों, सहित 624 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह शहीद सीताराम कुमावत के पिता बिरदुराम कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने बताया की भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य एवं प्रथम लोकसभा सदस्य डॉ. रत्नपा कुंभार की 110 वीं जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. लोकेश प्रजापति रहे। विशिष्ट अतिथियों में बलवंत नेमीवाल , डॉ राजेंद्र किरोड़ीवाल संरक्षक गणेश मंदिर समिति लोहार्गल, अमृत माटी इंडिया के चेयरमैन अंजनी किरोड़ीवाल थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डीएसपी अधिकार दल के प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारड़ीवाल ने समाज के छात्र – छात्राओ की शिक्षा पर जोर दिया व हर प्रकार के क्षेत्र में समाज के युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही समाज में फेल रही कुरुतियों को बंद करने का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर रामचंद्र कुमावत, हरिराम प्रजापत, जुगल किशोर कुमावत, शेखर मरेठीया, अजय मारवाल, एडवोकेट मुकेश कुमावत, राकेश कुमावत, नाथूराम धुहारिया, किशन लाल कुमावत नगर निगम आयुक्त सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button