विश्व ओजोन दिवस समारोह का आयोजन
झुंझुनू , झुंझुनू एकेडमी में हुआ जिला स्तरीय विश्व ओजोन दिवस समारोह का आयोजन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये हमें साईकिल चलाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने से हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों में मद्द मिलेगी। पेड़ लगाने से ही ओजोन दिवस की सार्थकता सिद्व होगी अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब स्थिति बड़ी भयावह बन जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने हाथों से पौधा लगाये और उसके देखभाल करें। वे आज सोमवार को समसपुर रोड़ स्थित झुंझुनू एकेडमी में जिला पर्यावरण समिति के तत्वावधान में आयोजित विश्व ओजोन दिवस समारोह को सम्बोधित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जिस पृथ्वी पर हम रहते हैं, उस पर जीवन की आवश्यक चीजों में ऑक्सीजन भी बड़ी अहम कड़ी है, जिसके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ओजोन दिवस पर हम यह शपथ ले कि इसके बचाव के लिये हम चिंतन और अध्ययन करेंगे। समारोह के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ओजोन दिवस पर आज हम यह शपथ लेते है कि हम अपने अभिभावकों से यह प्रण ले कि वे प्लास्टिक की चीजों का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंनें कहा कि दूसरों को समझाने की जरूरत नहीं है हम स्वयं एक पेड लगाये और उसकी देखभाल करें, वहीं काफी है। झुन्झुनू एकेडमी के निदेशक डॉ. दिलीप मोदी ने कहा कि यह बाते सिर्फ शब्दों तक नहीं रहें, इनकी क्रियान्विति भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज हम जो पेड देख रहे है, ये हमारे लिये किसी ओर व्यक्ति ने लगाये थे, जिसका फायदा हम ले रहे है। हमारी आने वाली पीढी के लिये भी हमें कुछ करना होगा तभी कड़ी से कड़ी जुड़ सकेगी। उन्होंने बताया कि आज स्कूल के सभी बच्चों को होमवर्क के तौर पर घर या घर के नजदीक पौधे लगाने का कार्य दिया गया है। समारोह के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, एकेडमी के निदेशक डॉ. दिलीप मोदी द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में 200 पौधे भी लगाये गये । विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।