महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में
झुंझुनू, महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में जिलास्तरीय जूनियर स्तर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच संरक्षक महेन्द्र शास्त्री ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान आयोजन का मुख्य उद्देश्य घर में रहते हुए छात्राओं का समय का सदुपयोग हो और उन्हें अपनी छुपी प्रतिभा को निखारने तथा कौशल विकास का अवसर प्राप्त हो सके। इस प्रतियोगिता के परीक्षा नियंत्रक प्रो. हितेश सैनी ने प्रतिभागियों के लिए गूगल फार्म के जरिए आवेदन करवाये तथा प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं के लिए आॅनलाइन ई सर्टिफिकेट जारी करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में ऑनलाइन 21छात्राओं ने आवेदन कर भाग लिया। प्रतियोगिता में पायल सैनी पुत्री राजेश सैनी नवलगढ़ ने प्रथम, कीर्ति सैनी पुत्री शुभकरण सैनी आदर्शनगर ने द्वितीय तथा रिंकू सैनी पुत्री किशनलाल सैनी सुलताना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार तथा 11 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार समाज के बैंक अधिकारी बहादूर मल सैनी द्वारा मंच के कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक मंडल के रूप में राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की व्यवस्थापक सुनीता सैनी, सुलताना सरपंच रेखा सैनी, श्रीमती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी आदर्श नगर की महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष ईना सैनी ने अपना आॅनलाइन अंकन कर निर्णय दिया। प्रतियोगिता के सफल सम्पादन में अध्यक्ष रामनिवास सैनी,संरक्षक सतीश सैनी,ओए देवकरण सैनी,उपाध्यक्ष लालचन्द सैनी,डाॅ महावीर सैनी,व्याख्याता वेदप्रकाश सैनी,पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी,कोषाध्यक्ष राजेश सैनी,व्याख्याता बिहारीलाल सैनी,प्रेमराज भाटी ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।