झुंझुनूताजा खबर

पिता की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कराया भोजन

भाजपा रसोई द्वारा 1000 भोजन वितरित

किसी भूखे को खाना खिलाना सबसे बडी सेवा- शर्मा

झुंझुनू, अंतर्राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के चलते हरकोई स्वयं की व्यवस्था में ही तल्लीन है।वही झुंझुनू शहर के दवा विक्रेता प्रवीण शर्मा ने अपने पिता नवीन चंद्र शर्मा की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे इसे ही पिता को सच्ची श्रद्धांजलि मानते हुए झुंझुनू भाजपा कार्यालय में संचालित रसोई में एक दिन का आर्थिक सहयोग प्रदान कर 1000 जरूरतमंदों के घरों तक भोजन पैकेट वितरित करवाए। भाजपा नगर अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने कहा कि किसी भूखे व्यक्ति को भर पेट भोजन करवाने से बड़ी सेवा कोई नहीं है । हर सक्षम व्यक्ति यह प्रयास कर रहा है कि वह इस सेवा को कर सके । जानकारी देते हुए भाजपा रसोई संयोजक महेंद्र सोनी ने बताया कि दवा विक्रेता प्रवीण शर्मा की हार्दिक इच्छा थी कि लॉकडाउन के चलते दैनिक कामगार, दिहाड़ीदार,मजदूर तबके के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट है इसलिए जरूरतमंदों को संकट की इस घड़ी में एक दिन का भोजन का सहयोग पिता की पुण्यतिथि पर करना चाहता हूं। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि भाजपा रसोई में 1000 भोजन पैकेट बनाकर शहर के मोड़ा पहाड़ क्षेत्र में नायकान बस्ती, चौबारी मंडी,कसाइयों की ढाणी,मेघवालों की बस्ती,पीपली चौक इत्यादि क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उनके घरों तक पहुंचाए गए।भोजन वितरण में जगदीश गोस्वामी , गोपाल सैनी, चंदन पंडित , नंदू इत्यादि में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button