चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने किया राजकीय डीबीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण में देखने को मिली भारी कमियां
आपातकालीन में ओ टी की बेड शीट थी खुद संक्रमित
चूरू, [दीपक सैनी ] चूरू का सबसे बड़ा राजकीय अस्पताल आईसीयू में चला गया है, यह कहना है चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ का। जब वह आज गुरुवार को राजकीय डीबीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अस्पताल को बड़े अरमानों से बनाया था ऐसी दुर्दशा किसी अस्पताल की नहीं देखी। ऑपरेशन थिएटर की टेबल पर कोई स्वस्थ्य व्यक्ति लेट जाए तो वह संक्रमित हुए बिना नहीं रह सकता। आउट डोर खाली पड़ा है, अस्पताल में गंदगी का आलम है बेडशीट गंदी है। ग्लूकोस टांगने के लिए मरीजों ने कीले ठोक रखी है। जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल की यह हालत देखकर विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्य है कि यह हॉस्पिटल खुद आईसीयू में चला गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने एप्रिन नहीं पहनी एक डॉक्टर ने तो मास्क तक नहीं लगा रखा। संभागीय आयुक्त यहाँ आए नहीं, कलेक्टर यहाँ आते नहीं पीएमओ अपने हाल में मस्त रहते हैं। कोरोना काल में जब लोग यहां पर इलाज के लिए आते हैं तो यहां से बीमार होकर ही वापस जाते हैं। यदि शीघ्र ही सुधार नहीं हुआ तो मैं खुद अस्पताल के आगे धरने पर बैठूँगा।