इको क्लब विद्यालयों का सी.ओ.स्काउट ने किया विजिट
झुंझुनूं, भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीनकोर योजना की नोडल एजेन्सी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के सी.ओ.स्काउट महेश कालावत के आतिथ्य में हरितिमा को बढ़ाने के लिए इको क्लब विद्यालयों द्वारा जगह-जगह पौधारोपण किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देषों की अनुपालना में जिले के विभिन्न इको क्लब विद्यालयों की माॅनिटरिंग एवं निरीक्षण कर पर्यावरण सरंक्षण गतिविधियों के लिए दिशा निर्देष दिये जा रहे है। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत के आतिथ्य में एवं प्रधानाचार्य अंजु सेरावत के मार्गदर्षन में रा.उ.मा.वि.चारावास में विद्यालय स्टाॅफ ने विभिन्न किस्मों के पौधों का रोपण कर लगाये गये पौधों की देखभाल की प्रतिज्ञा ली। सी.ओ.स्काउट के नेतृत्व में रा.प्रा.वि.रामतलाई में भी पौधारोपण कर उपस्थित ग्रामीणों से विद्यालय का नामाकंन बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया। इसी प्रकार रा.उ.मा.वि.नंगली सलेदी सिंह का इको क्लब विजिट कर आवष्यक निर्देष दिये, इस दौरान प्रधानाचार्य हरिसिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्था द्वारा बेहतर कार्य करने का विष्वास दिलाया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने सरस्वती शिक्षण संस्थान उ.मा.वि.चारावास, रा.उ.प्रा.वि. कुम्हारों की ढ़ाणी के इको क्लब एवं स्काउट गाइड ट्रुपों का विजिट किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक गोविन्दराम ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये कार्यों से अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान खेतड़ी उपखण्ड के सहायक सचिव एवं ट्रेनिंग काॅउन्सलर चिरंजीलाल शर्मा सी.ओ.स्काउट के साथ रहे तथा निरीक्षण कार्यों में सहयोग किया।