लगातार जोन वाइज खोलने के बाद तीसरे दिन भी
फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) कस्बे में आज गुरुवार को C जोन में आने वाले सभी व्यापारी की सेंपलिंग 10 बजे से लेकर 12 बजे तक हुई। C जोन की बात करें तो यह इलाका बावड़ी गेट से पूर्व की तरफ देवयानी पौदार हॉस्पिटल को शामिल करते हुए न्यू मंडावा बस स्टैंड होते हुए बालाजी के मंदिर को शामिल करते हुए साजिद धोबी की दुकान से पुराने सिनेमा घर से होते हुए रामलाल चाट भंडार को शामिल कर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर होते हुए हलवाई पट्टी तक व जोन B में शामिल दुकाने को छोड़ते हुए वापिस बावड़ी गेट तक इन इलाको की दुकान आज खुली रही। वही आज A जोन, B जोन की दुकान में बंद रही, वही कल शुक्रवार से दोबारा A जोन खुलेगा, पिछली बार अगर कोई व्यापारी सेंपलिंग नहीं दे पाया उसकी सैंपलिंग भी कल की जाएगी और कल B जोन ओर C जोन बंद रहेगा। वही प्रशासन ने लोगो से अपील की है एक साथ बाजार में ना आए, बाजार खुलने का मतलब यह नहीं है एक साथ इकट्ठा होकर घरों से निकलकर बाहर आ जाए जरूरी काम के लिए ही बाहर आए वह सरकारी गाइडलाइन की पालना करें ताकि संक्रमण से फतेहपुर को बचाया जाए. इसी के चलते दिन भर शहर के मुख्य बाजार, बावड़ी गेट, आसाराम जी का मंदिर, सीकरिया चोरास्ता सहित जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे हुए जगह-जगह बैरिकेट्स की गई बिना मास्क वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।