आशीर्वाद पैलेस में
झुंझुनूं, आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी के तत्वाधान में कोरोना के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चूणा चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में पांच दिवसीय गणपति महोत्सव में अन्तिम दिवस पर आज गुरुवार प्रात: 8 बजे विधिविधान के साथ पन्डि़त महावीर प्रसाद शर्मा बीदासर वालों के आर्चायत्व में गणपति पूजा-अर्चना करवायी। गणपति मूर्ती विसर्जन से पूर्व पूजा-अर्चना एंव आरती के बाद आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी के रहवासियों ने नाचते-गाते गणपति समस तालाब जाकर गणपति पूजा करके गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जैकारो के साथ श्रद्धालुओं ने बप्पा को बड़ी धूम धाम, श्रद्वा एंव विश्वास के साथ अगले बरस तू जल्दी आ….गणपति बप्पा मौरेया….के जैकारों के साथ नम आंखों से गणपति को विदाई दी। गणपति मूर्ती विसर्जन के बाद सभी ने श्री शंकरदास जी महाराज के आश्रम में जाकर सिद्धपीठ में उनकी मुर्ती को नमन कर आशिर्वाद लिया। जानकारी देते हुए डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि गत बुधवार रात्रि को गणपति महाआरती में राजस्थानी थीम के अनुसार गणेश प्रतिमा को भी झौपंडी में सजाया गया तथा सभी महिलाएं एवं पुरुष राजस्थानी परिधान में नजर आयें जिनकी बैठने की व्यवस्था भी ठेठ राजस्थानी में खाट एवं पीढो पर की गयी। कार्यक्रम के दौरान नेहा एवं निधी रिंगसिया, प्रेरणा, प्रांजल एंव स्तुति टिबडा ने सुन्दर राजस्थानी नृत्य कर सभी परिवार जन का मन मोह लिया। सीए प्रशान्त तुलस्यान ने सुप्रसिद्य घारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पात्रों के टैग आशीर्वाद पैलेस में रहने वालो को रोचक अन्दाज में दियें जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर आशिष मोहनलाल तुलस्यान द्वारा गणपति मूर्ति एंव स्टेज की शानदार डेकोरेशन की सराहना करते हुए दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया। पंच दिवसीय गणपति महोत्सव में केशरदेव तुलस्यान-डॉ.डी.एन.तुलस्यान, कालुराम तुलस्यान, राधेश्याम-सुशील तुलस्यान, सुशील-प्रवीण रिंगसिया, श्रवण रिंगसिया, अशोक-अनुज गाडिय़ा, दामोदर-पवन गुढ़ावाला, रतनलाल-अनुप टिबड़ेवाला, केशव पंसारी, अशोक गुप्ता, विजय कुमार-सुनील कुमार तुलस्यान, राजेश -लखन राणासरिया, सीए प्रशान्त तुलस्यान सहित परिवार जन उपस्थित रहे।