चुरूताजा खबर

जिले की सभी गौशालाओं को एसएसओ-आईडी बनावाना अनिवार्य

संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद बरबड़ ने बताया

चूरू, गोपालन विभाग द्वारा जिले में संचालित समस्त गौशालाओं की एसएसओ- आईडी इन्टीग्रेटेड गोपालन वेब एप्लीकेशन में जुड़वाने हेतु निर्देशित किया गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद बरबड़ ने बताया कि अब गोपालन के समस्त कार्यों जैसे – गौशाला पंजीयन, सहायता वितरण, मासिक सूचना इन्द्राज हेतु नये इन्टीग्रेटेड गोपालन वेब एप्लीकेशन को तैयार करवाया गया है जो www.gopalanapp.rajasthan.gov.in पर संचालित है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार भविष्य में सहायता आवेदन ऑनलाईन किये जाने हेतु प्रत्येक गौशाला की एसएसओ-आईडी बनाकर पशुपालन विभाग में दिये गये निर्धारित फॉर्मेट में 15 जुलाई, 2020 तक भिजवाया जाना अनिवार्य है ताकि 20 जुलाई, 2020 से पूर्व एसएसओ-आईडी को समस्त गौशालाओं से कनेक्ट किया जा सके। भविष्य में सहायता आवेदन आदि कार्य ऑफलाईन नहीं लिये जायेंगे।एसएसओ-आईडी बनाने के पश्चात् गौशाला द्वारा निर्धारित प्रारूप में सूचना जिला कार्यालय को प्रेषित की जानी आवश्यक है। प्रारूप जिला कार्यालय अथवा गोपालन विभाग की वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button