कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 1202, स्वस्थ हो चुके हैं 889
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में मंगलवार को 12 कोरोना वायरस पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इनमें 3 फतेहपुर क्षेत्र और 9 सीकर शहर के हैं। छह जने क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। वही एक प्रवासी महिला है, जो दूसरे राज्य से आई है। वहीं दो रैण्डम सैम्पलिंग में और तीन लक्षणात्मक पॉजीटिव केस पाए गए है। इनमें एक बच्चे सहित 8 पुरूष और 4 महिलाएं हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव केस की संख्या बढकर 1202 हो गई है। इनमें से 889 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 298 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। अब तक 598 प्रवासी पॉजीटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के वार्ड 20 में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग और उसका 30 बेटा कोरोना तथा हुडेरा गांव में छह माह का बच्चा कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। बच्चा जयपुर के अस्पताल में इलाज कराने के लिए गया था। उसे जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दोनों को एसडीएमएच जयपुर में भर्ती कराया गया है। सीकर शहर के वार्ड 8 के पालवास रोड क्षेत्र में कोलकाता से आई 38 वर्षीय महिला, वार्ड 57 की किसान कॉलोनी क्षेत्र में 57 वर्षीय महिला, वार्ड 33 के पुलिस कोतवाली के पास वाले क्षेत्र में क्लॉज कान्टेक्ट में से आने से 75 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी 70 वर्षीय पत्नी, 30 व 35 वर्षीय बेटे और 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वहीं वार्ड 35 में 31 वर्षीय युवक और शहर के राधाकिशनपुरा क्षेत्र में रहने वाला टोंक का निवासी 25 वर्षीय युवक का रेण्डम सैम्पल भी पॉजीटिव पाया गया है।
मंगलवार को 24 स्वस्थ होकर पहुंचे घर
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटा हुई। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 59 हजार 107 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 56 हजार 465 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1131 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। मंगलवार को जिले में 1130 सैम्पल लिए गए है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि 24 जनों को सांवली के कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। ये लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।