डेडिकेटेड कोविड सुविधाओं की तैयारी के लिए
चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए पांच भवनों को अधिग्रहित किया गया है। जिला मजस्टि्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के अध्यक्ष संदेश नायक ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड सुविधाओं की तैयारी के लिए सुजानगढ़ के बालाजी नर्सिंग काॅलेज, राजगढ़ के ओपीजेएस यूनिवर्सिटी रावतसर कुंजला, सरदारशहर के गांधी विद्या मंदिर, रतनगढ़ के आदर्श विद्या मंदिर तथा चूरू के एएनएमटीसी सेंटर के भवनों को अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 70 प्रतिशत पाॅजटिवि केसेज में या तो हल्के लक्षण पाए जाते हैं अथवा नहीं पाए जाते हैं। ऎसे प्रकरणों में देखभाल के लिए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की जानी है।