झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

नए ट्यूबवेल की स्वीकृति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पेयजल के कमी से सूखे हलक

झुंझुनू, जिले के ग्राम काजडा़ के वार्ड 12 व 13 में नए ट्यूबवेल की स्वीकृति को लेकर वार्ड पंच वैद्य जय प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर झुन्झुनू के नाम नायब तहसीलदार सतीश राव सूरजगढ़ को ज्ञापन सौंपा है| समाजसेवी मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि लंबे समय से वार्ड वासी पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं| इस सम्बन्ध में बार-बार प्रशासन वह क्षेत्रीय विधायक को अवगत करवाया जा चुका है| इसके उपरांत भी आज तक यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है पानी के सूखने पर यह सार्वजनिक ट्यूबेल फेल हो चुका है| नए ट्यूबवेल की स्वीकृति हेतु प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया जा चुका है| तेज गर्मी के अंदर लोगों को गांव के बाहर खेतों में बने कुओं से पानी लाना पड़ रहा है |एक तरफ राजस्थान सरकार यह कह रही है कि पानी की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और दूसरी तरफ लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है| ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों ने सिग्री शीघ्र ही नए ट्यूबवेल की मांग करते हुए कहां है कि यदि प्रशासन हमारी समस्याओं को नहीं सुनता है तो हमें मजबूर होकर आमरण अनशन का रस्ता अख्तियार करना पड़ेगा ज्ञापन देने वालों में विक्की बासवाला, अशोक स्वामी, धर्मपाल गांधी ,राय सिंह शेखावत, नथमल स्वामी ,भंवर सिंह गुर्जर ,अशोक कुमावत, राजेश स्वामी, आदि लोग थे।

Related Articles

Back to top button