प्रचलित है कुछ पुरानी धारणाएँ
श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] पुराने लोगों का कहना है कि टिटहरी के चार अंडे अगर छोटे-छोटे पत्थर इकट्ठे कर उस पर देती है तो चारों दिशाओं में बरसात ही बरसात होती है व गोबर की खाद ( खाद की रुड़ी) पर तीन अंडे देने से जल्द ही बरसात शुरू हो जाती है। पुराने वृद्ध लोग कहते हैं कि टिटहरी कभी पेड़ पर नहीं बैठती है चारों तरफ से बरसात होती है व तीन अंडे पत्थर इकट्ठे कर पर देती है तो बताते हैं कि काल का संकेत है। बुड्ढे बुजुर्ग लोग यह भी बताते है टिटहरी टींं टींं टींं की आवाज करती रहती है तो बरसात होती रहती है। श्रीमाधोपुर के टोटु राम बिजारणिया के मकान की छत पर एक टिटहरी चार अंडे दिए है जिससे माना जा रहा है कि अब की बार बरसात अच्छी होने के संकेत हैं।